Breaking News

भाजपा की बैठक: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया ने “मिशन 80” को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया

 

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा जमीनी स्तर के साथ ही अब मीडिया संसाधनों के जरिये भी घर-घर पहुंच बनाने में जुट गई है। इसके तहत बृहस्पतिवार को पार्टी की ओर से सोशल मीडिया और मीडिया टीम के लिए अलग-अलग कार्यशालाएं हुईं। जिसमें लोकसभा चुनाव के प्रबंधन पर चर्चा की गई। टीम के सदस्यों को यूपी में ‘मिशन 80’ के लक्ष्य को हासिल करने का मंत्र बताया गया। दोनों कार्यशालाओं का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सभी 80 सीटों को जिताने में मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया टीम को भी बड़ी भूमिका निभानी है।

अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेटर में हुई सोशल मीडिया कार्यशाला में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का साइबर योद्धा होने के नाते सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है कि हम सभी भ्रामक कंटेट पर प्रतिक्रिया करने से बचें और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक तथ्यपरक जानकारी पहुंचाएं। लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में विपक्ष अपने हथकंडों के साथ सोशल मीडिया पर भ्रम, झूठ, फरेब से नकारात्मक नेरेटिव क्रिएट करने का प्रयास करेगा। लेकिन हमें तथ्यों के आधार पर विपक्ष के झूठ को बेनकाब करने का काम करना होगा। प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि हमें अपडेट रहकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करनी होगी।

विपक्ष के भ्रम का करें पर्दाफाश

 

उधर, भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया टीम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाए जाने वाले भ्रम का पर्दाफाश करने के साथ ही संवाद व संचार के हर माध्यम के जरिये हम अपनी उपलब्धियों को भी सबके सामने रखें। कार्यशाला में अवध क्षेत्र के सभी 15 संगठनात्मक जिलों के मीडिया प्रभारी, सहप्रभारी, सभी 16 लोकसभा क्षेत्रों की लोकसभा संचालन समिति के मीडिया संयोजक सहित मोर्चों के मीडिया प्रभारी शामिल रहे। कार्यशाला को प्रदेश महामंत्री संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सहप्रभारी हिमांशु दुबे और सोशल मीडिया संयोजक अंकित सिंह चंदेल ने भी संबोधित किया।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.