लखनऊ के विजय इलाके स्थित ऑर्नेट होटल में शुक्रवार को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना ‘कमर दबादी’ लॉन्च किया गया। वायरल भोजपुरी के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने में पवन सिंह के साथ प्रसिद्ध गायिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है।
गाने के लॉन्च इवेंट में वायरल भोजपुरी के विक्रांत नेगी और हितेश माणिक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। वायरल भोजपुरी, जो यूनिवर्सल म्यूजिक का हिस्सा है, ने इस गाने को रिलीज किया है।
गाने के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं। संगीत सरगम आकाश ने दिया है। वीडियो में पवन सिंह के साथ अभिनेत्री नम्रता मल्ला नजर आ रही हैं। नम्रता इससे पहले पवन के साथ सुपरहिट गाना ‘लाल घाघरा’ में नजर आ चुकी हैं।
कार्यक्रम में पवन सिंह ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया। उन्होंने कहा, “कमर दबादी मेरे दिल के करीब है। मैंने इसे पूरे दिल से गाया है। मुझे उम्मीद है कि यह गाना भोजपुरी और हिंदी दर्शकों को पसंद आएगा।”
इस कार्यक्रम की सफलता में माणिक, दीपांश प्रतीक और रफ्तार का विशेष योगदान रहा। गाने में पवन सिंह और शिल्पी राज की जुगलबंदी के साथ नम्रता मल्ला की अदाएं गाने को खास बना रही हैं।