ठगी करने वाली महिला की फोटो सामने आई है।
अमेठी में ज्वेलरी की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची दो महिलाओं ने दुकानदार को नकली गहने देकर असली ठग लिए। दुकानदार ने जब जेवरातों की जांच कराई तो जेवर नकली निकले, जिसके बाद दुकानदार ने महिलाओं की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर पता बताने वाले को नगद इनाम द
.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निहालगढ़ स्थित दिलीप सोनी की कस्बे में ही देविका ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। तीन दिन पहले दो अज्ञात महिलाएं उनकी दुकान पर पहुंचीं। उस समय दिलीप के भाई सतीश सोनी दुकान पर थे। महिलाओं ने सतीश सोनी को पुराने सोने जैसे दिखने वाले चेन, लॉकेट और कील देकर नए जेवर लेने की बात कही।
लखनऊ में जांच पर चला पता सतीश ने उन्हें सोने की चेन, झुमकी सहित करीब 28 ग्राम वजन के सोने के जेवरात दे दिए। उसके बाद महिलाएं चली गईं। शुक्रवार को सतीश सोनी ने लखनऊ में गहनों की जांच कराई तो पता चला कि जेवर नकली हैं। यह सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर आकर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक कर महिलाओं की फोटो निकलवाए। सतीश ने महिलाओं का पता बताने वाले को नगद इनाम देने की भी घोषणा की है।