Breaking News

कानपुर के अमन चौहान का भारतीय अंडर-19 टीम में चयन: 21 सितंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे में दिखाएंगे दम, लगाएंगे चौके-छक्के

कानपुर के युवा क्रिकेटर अमन चौहान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने को तैयार हैं। उनका चयन भारतीय अंडर-19 टीम में किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के साथ होने वाली सीरीज के लिए अमन को टीम में शामिल किया गया है।

अमन की इस उपलब्धि पर लोगों ने जताई खुशी

गत वर्ष कानपुर के आदर्श सिंह के बाद इस बार अमन चौहान ने भारतीय अंडर-19 टीम में जगह बनाई है। उनकी इस उपलब्धि पर अमन के होम ग्राउंड पर खिलाड़ियों ने खुशी जताते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। अमन के साथ वाले खिलाड़ियों ने उनको कंधे पर उठाया और माला पहनाकर जश्न मनाया। भारत का आस्ट्रेलिया दौरा 21 सितम्बर से सात अक्टूबर तक चलेगा।

 

पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ

अमन ने बताया कि मुझे एक मित्र ने फोन कर मेरे चयन की जानकारी दी। पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था, लेकिन बाद में बीसीसीआई की वेब साइट पर टीम सूची देखने के बाद मुझे विश्वास हुआ। मुझे उम्मीद नहीं था कि मेरा चयन भारतीय टीम के लिए होगा।

अंडर-19 विश्वकप टीम में जगह बनानी है

अमन ने कहा कि अभी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम के कप्तान आयुष मात्रे सहित टॉप आर्डर काफी अच्छा खेल रहा है। इसलिए मैं मिडिल आर्डर में अपना स्थान पक्का करने की कोशिश करूंगा। मेरी प्राथमिक्ता लंबी इनिंग खेलने व टीम के स्कोर को मजबूत करने पर होगी।

मेरा लक्ष्य अगले वर्ष जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने पर है।

कूच बिहार ट्रॉफी में किया अच्छा प्रदर्शन

इस वर्ष बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी में अमन ने उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए 7 मैचों की 12 इनिंग में 578 रन बनाए थे। इसमें 2 शतक, 3 अर्द्धशतक शामिल थे। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 70 व दूसरी में 100 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी हासिल किया था।

इसके अलावा उन्होंने विदर्भ के खिलाफ 88 व 44 रन तथा गुजरात के खिलाफ 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद बेंगलुरु स्थित एनसीए में हुए चयन में भी अमन ने 3 मैचों में 77 के औसत से 135 रन बनाए, जिसमें 2 नाबाद पारियां भी शामिल थी।

मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं अमन

मूलरूप से प्रयागराज निवासी अजय चौहान पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। बेटे अमन के क्रिकेट के प्रति प्रेम को देखते हुए उन्होंने उसे छह साल की उम्र में ही कोच अरविंद सोलंकी के संरक्षण में ग्रीन पार्क में प्रशिक्षण के लिए भेजा था।

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *