Breaking News

Aligarh की सड़क दुर्घटना: वाहन ने कार से टकराकर शादी में जा रहे तीन लोगों की मौत, चार घायल

 

 

अलीगढ़ के अतरौली में 19 फरवरी की रात करीब 10 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव औरेनी दलपतपुर के समीप बरातियों की कार में अज्ञात वाहन टक्कर मारकर निकल गया। इससे कार सवार तीन बरातियों की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को अतरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

 

बाबू पुत्र लटूरी निवासी जरगवां थाना रामघाट, भागेश्वर पुत्र छत्रपाल निवासी उमरारा थाना डिबाई, देवेश पुत्र बनी सिंह, अमरदीप पुत्र रामस्वरूप, पुष्पेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासीगण नरेना व दो अज्ञात लोग कार से गंगीरी की ओर किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब 10 औरेनी दलपतपुर के समीप छर्रा मार्ग पर अज्ञात वाहन उनकी कार में टक्कर मारकर निकल गया।

 

हादसे में बाबू, भागेश्वर व एक अज्ञात की मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एसपी देहात पलाश बंसल, एसडीएम अनिल कटियार, सीओ मो. अकमल खा, इंस्पेक्टर रणजीत चौधरी, तहसीलदार सुरेंद्र गौतम मौके पर पहुंच गए। एसपी देहात के अनुसार घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये सभी किसी शादी में कहां जा रहे थे?

Check Also

अमरोहा में सहायक प्रोफेसर के गायब होने का मामला, ब्रजघाट से संदिग्ध हालत में बाइक मिली; पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

  अमरोहा के गजरौला इलाके से श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर आकाश भारद्वाज शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *