हाईवे पर पला नगलिया के पास अज्ञात वाहन ने मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार दंपती समेत पांच लोग घायल हो गए।
गभाना के गांव लालपुर निवासी इमरान 11 अप्रैल की देर शाम पत्नी सबीना व बच्चे नाजिम, सानिया व नाजिया के साथ मोपेड से अलीगढ़ की ओर से गांव लौट रहे थे। हाईवे पर पला नगलिया के पास पहुंचे तभी पीछे से आया अज्ञात वाहन उनकी मोपेड में टक्कर मारकर निकल गया। पुलिस ने टोल एंबुलेंस की मदद से पांचों घायलों को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।