Breaking News

Agra: कपड़ा व्यापारी ने विदेशी दोस्त से 17.40 लाख रुपये धोके से लिए , जानें पूरा मामला

 

आगरा के एक कपड़ा व्यवसायी ने अपने अप्रवासी भारतीय दोस्त से व्यापार के लिए 17.40 लाख रुपये हड़प लिए। तगादा करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर अप्रवासी भारतीय ने आरोपी के विरुद्ध थाना शाहगंज में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

शाहगंज के गजानन नगर निवासी यश कुमार खेरजानी दक्षिण अफ्रीका में एक कंपनी में कार्यरत हैं। छुट्टियों पर अकसर आगरा आते जाते रहते हैं। यश ने पुलिस को बताया कि सिंधी बाजार स्थित बाबा फैमिली प्लाजा के मालिक दिनेश कुमार मयानी उनके पुराने मित्रों में हैं। दिनेश ने तीन माह पहले अपने शोरूम में माल भरवाने के लिए रुपयों की मांग की थी। मित्रता के चलते उन्होंने बिना ब्याज के अपने पास से 8.20 लाख रुपये और अपने दो मित्रों से 9.20 लाख रुपये उधार दिलवाए थे।

दिनेश मयानी ने नवंबर 2023 तक रकम वापस करने का वादा किया था। जब नवंबर में तगादा किया तो दिनेश ने संपर्क खत्म कर लिए। वह दिसंबर में दिनेश के घर गए तो उसके पिता वासुदेव और चाचा चंद्रप्रकाश ने रकम लौटाने से इन्कार कर दिया। जान से मरवाने की धमकी दी। दिनेश के मोबाइल पर संपर्क करने पर वह नहीं उठाता है। पीड़ित ने एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी से शिकायत की थी। उनके निर्देश पर शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी ने बताया कि विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.