Breaking News

Agra: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एयर लैब की स्थापना होगी , प्रशिक्षण मिलेगा

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में उप्र क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट में एयर लैब स्थापित जाएगी। इसमें वायु प्रदूषण के तत्वों की न सिर्फ जांच होगी। बल्कि, राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम संचालित कर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शासन ने प्रोजेक्ट के लिए आंबेडकर विवि में रीजनल नॉलेज सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय ने प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा को सौंपी है।

उन्होंने बताया कि रीजनल नॉलेज सेंटर (आरकेएस) में मॉनिटरिंग लैब स्थापित की जाएगी। इसमें ऑनलाइन और मैनुअल, दोनों स्तर से वायु प्रदूषण के तत्वों की निगरानी की जाएगी। पाठ्यक्रम निर्धारित कर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही एक संस्थान की स्थापना भी होगी।

प्रोजेक्ट के लिए प्रथम चरण की ऑनलाइन बैठकें हो चुकी हैं। वर्ल्ड बैंक की ओर से संचालित इस कार्यक्रम के लिए फंड आदि का निर्धारण शासन स्तर से किया जाना है। फिलहाल आदेश प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय इसकी तैयारियों में जुट गया है। प्रोजेक्ट में प्रो. भूपेंद्र स्वरूप सहयोग करेंगे।

Check Also

बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन: IG-SP ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, 1800 पुलिसकर्मी तैनात

बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन। आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.