Breaking News

अनुपस्थित शिक्षा मित्र को हाज़िर दिखाने का मामला: बुलंदशहर में शिक्षक निलंबित, छह महीने तक वेतन जारी करने पर हुई कार्रवाई

बुलंदशहर में छह माह से अनुपस्थित शिक्षा मित्र को उपस्थित दिखाकर वेतन जारी करने के आरोप में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई गांव अकबरपुर झोझा के संविलियन विद्यालय में तैनात शिक्षक आरिफ के खिलाफ की गई है।

मनोज नामक युवक ने शिक्षक आरिफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि विद्यालय की शिक्षा मित्र कौशल रानी पिछले करीब छह माह से अनुपस्थित थीं। इसके बावजूद शिक्षक आरिफ ने उन्हें उपस्थित दर्शाते हुए वेतन जारी करा दिया। शिक्षक पर शिक्षा मित्र का मातृत्व अवकाश स्वीकृत कराने का प्रयास करने का भी आरोप है।

शिकायत के आधार पर बीईओ गुलावठी से इस प्रकरण की जांच कराई गई। जांच में लगाए गए आरोप सही पाए गए। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि शिक्षक ने उपस्थिति प्रपत्रों में भी छेड़छाड़ की थी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षक आरिफ को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बीईओ को निर्देश दिए हैं कि लेखा विभाग से शिक्षा मित्र को जारी किए गए मानदेय की रिकवरी सुनिश्चित की जाए।

Check Also

नड्डा आवास पर हुई बैठक: ‘विजय व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक प्रयास का नतीजा’—बीजेपी अध्यक्ष का संदेश

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार चुनाव में लगे प्रवासी नेताओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *