लखनऊ: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चितबड़गांव में आयोजित कार्यक्रम में 6,500 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. सबसे प्रमुख रूप से, इसमें ग्रीनफ़ील्डवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बक्सर से जोड़ने वाली 17 किमी लंबी लिंक रोड शामिल है। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद बटन दबा कर उद्घाटन व शिलान्यास किया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 के अंत तक यूपी की सड़कें अमेरिका के बराबर हो जाएंगी। पूर्वी यूपी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पिछले बलिया दौरे के दौरान जो भी वादे किए थे, उन्हें मैंने एक-एक करके पूरा किया।
उन्होंने अपनी सरकार की अब तक की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनएच द्वारा सड़क निर्माण कार्य पर 2.80 करोड़ रुपये के कार्य किये गये हैं. 2014 से 2023 तक 80 हजार करोड़ रुपए की लागत से 5 हजार किमी का काम पूरा किया गया है। उन्होंने अपनी सरकार की अब तक की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही भविष्य में बनने वाली परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मैं बलिया के किसानों की सब्जियां पूरी दुनिया तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि वाराणसी से हावड़ा तक 22,000 करोड़ रुपये की लागत से 620 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू हो गया है. इसके पूरा होने के बाद यह दूरी महज सात घंटे की रह जाएगी।
ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के माध्यम से उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करते हुए प्रदेश के चितबड़ा गांव बलिया में 6500 करोड़ के निवेश से 7 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट। pic.twitter.com/uxgK7UWl69
– नितिन गडकरी (@nitin_gadkari) फरवरी 27, 2023
इसे भी पढ़ें
राज्य में केंद्र द्वारा किए गए सभी बड़े कार्य
राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में कई बड़े काम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में आठ साल पहले 48 एनएच थे, आज 90 से ज्यादा हैं। इसके अलावा सरकार की अन्य उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश के हर जरूरतमंद स्थान पर रेलवे ओवरब्रिज बनवाने की मांग की। अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चलाने के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आस्था के केंद्रों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि बलिया से जो भी मांग आई है या भविष्य में आएगी, प्रदेश की योगी सरकार द्वारा हर मांग को पूरा किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग की समीक्षा कर सड़क संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर बलिया-आरा के बीच 1500 करोड़ की लागत से 28 किमी ग्रीनफील्ड स्पर रूट से नए संपर्क मार्ग की घोषणा की गई। गोरखपुर के लिए 2381 करोड़ की लागत से रिंग रोड की घोषणा की। सीआरएफ में साढ़े आठ हजार करोड़ की लागत से 13 आरओबी की घोषणा की गई। #प्रगतिका हाईवे #गतिशक्ति pic.twitter.com/Lk0l4ybXu4
– नितिन गडकरी (@nitin_gadkari) फरवरी 27, 2023
फेफना से हल्दी तक फोर लेन की मांग पर सहमति बनी
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया में बड़ी परियोजनाएं देने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले साल नई दिल्ली में मुलाकात के बाद मेरी एक मांग पर आपने बलिया को इतनी बड़ी प्रेरणा दी, इसके लिए मैं पूरे जिले की ओर से आभार व्यक्त करता हूं. ग्रीनफील्ड-वे के बाद परिवहन मंत्री ने फेफना से हल्दी तक फोर लेन सड़क बनाने की मांग करते हुए कहा कि इसके बनने से बलिया के विकास की गति कई गुना बढ़ जाएगी. गडकरी ने इस मांग पर सहमति जताई और इसे पूरा करने का आश्वासन दिया.
उत्तर प्रदेश के बलिया में ₹6500 करोड़ के निवेश से 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास।#प्रगतिका हाईवे #गतिशक्ति pic.twitter.com/fl4CYOX2CW
– नितिन गडकरी (@nitin_gadkari) फरवरी 27, 2023
कृषि अर्थव्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि यातायात मजबूत होने से कृषि से जुड़ा विकास भी होगा। कृषि अर्थव्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने मोटे अनाज के उत्पादन पर विशेष बल दिया। उन्होंने सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात भी कही। उन्होंने साफ कहा कि जो मानक बनाए गए हैं, उसी के अनुसार सड़क का निर्माण किया जाए। यह भी कहा जाता है कि बलिया तपस्वियों की भूमि है। दर्जनों मंदिर ऐसे हैं जो ऐतिहासिक हैं। सभी का जीर्णोद्धार जरूरी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बलिया के चितबरगांव में आयोजित कार्यक्रम में कुल 6500 करोड़ रुपये की लागत की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
इन कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जिन कार्यों का उद्घाटन किया उनमें गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट कुल 131 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण, सिकंदरपुर-हनुमानगंज-बलिया कुल 35 किलोमीटर का सुदृढ़ीकरण और गाजीपुर जिले में गाजीपुर-बलिया मार्ग पर बेसो नदी पर पुल का निर्माण शामिल है. शामिल है। वहीं, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट (यूपी-बिहार सीमा) फोर लेन ग्रीनफील्ड-वे और बक्सर तक 17 किमी लिंक रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया. इसके अलावा गाजीपुर जिले के मरदह-जखनिया-सादत-सैदपुर मार्ग का दो लेन का पक्का कंधा निर्माण कार्य (लंबाई 54 किमी, लागत 840 करोड़ रुपए), यूपी-बिहार से दो लेन का पक्का कंधा निर्माण कार्य (लंबाई 11 किमी) सीमा से चंदौली तक 130 करोड़) तथा गाजीपुर-बलिया मार्ग पर मालदेपुर से कदम चौराहा (लंबाई 5 किलोमीटर, लागत 50 करोड़ रुपये) सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।