Breaking News

आगे बढ़ने के दौरान दुर्घटना: श्रद्धालुओं से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटीं; पिता-पुत्र की मौत; 36 लोग घायल

 

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में पूर्णमासी पर कपसेड़ा गांव में मेले से लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली आगे निकलने की होड़ में तिलहर-निगोही मार्ग पर जनयूरी गांव के पास पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से गांव बिहारीपुर आजमाबाद निवासी चालक अमित (25) व उनके पिता मुरली (53) की मौत हो गई। करीब 36 लोग घायल हुए हैं।

लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बंथरा गांव के पास कपसेड़ा में जानकी प्रसाद महाराज का मेला हर पूर्णमासी पर लगता है। मंगलवार को बिहारीपुर में रहने वाले अमित के बेटे दीपक का मुंडन मेले में होना था। अमित ने गांव के दुर्विजय की ट्रैक्टर-ट्रॉली मांगी और खुद चलाकर परिजनों और परिचितों को लेकर मेले में आया। अन्य ग्रामीण गांव के सुधीर की ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे। बताया जाता है कि दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर करीब 65 लोग सवार थे।

ट्रैक्टर चालक ने अचानक लगा दिए थे ब्रेक 

 

मेला देखने के बाद शाम को लोग गांव लौट रहे थे। तिलहर की रेलवे क्रॉसिंग से आगे निकलने के बाद अमित व सुधीर में ट्रैक्टर आगे निकालने की होड़ लग गई। बताते हैं कि अमित का ट्रैक्टर आगे था। तेज गति से चलाने के दौरान उसने अचानक से ब्रेक लिए तो ट्रैक्टर व ट्रॉली पलट गए।

Check Also

बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन: IG-SP ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, 1800 पुलिसकर्मी तैनात

बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन। आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.