लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही प्रदेश पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज होता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को अमलीजामा पहनाने में जुटी पुलिस ने बीते 15 दिन में अपराधियों के विरुद्ध 79 कार्रवाई की है। बीती 4 से 19 जून के बीच पुलिस मुठभेड़ में दो दुर्दांत बदमाशों को ढेर किया जा चुका है, जबकि 96 अपराधी घायल हुए हैं। वहीं 139 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इस दौरान सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि शासन द्वारा चिह्नित 68 माफिया गैंग के सदस्य और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस मुठभेड़ में जौनपुर के कुख्यात प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस और मुजफ्फरनगर के दुर्दांत निलेश राय को ढेर किया जा चुका है। अब तक विभिन्न माफिया गिरोह के 9 सदस्यों के खिलाफ विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की गई है। इनमें से तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि एक के खिलाफ गैंगस्टर और 2 के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि भदोही के माफिया विजय मिश्रा को सजा दिलाने में सफलता मिली है। वहीं मुजफ्फरनगर का 50 हजार के इनामी अपराधी विनय त्यागी उर्फ टिंकू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कानपुर के सऊद अख्तर गैंग का शातिर अपराधी आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट को भी गिरफ्तार किया गया है। अंबेडकरनगर के अजय सिंह उर्फ सिपाही गैंग के सक्रिय सदस्य उत्कर्ष सिंह को भी एसटीएफ ने दबोच लिया है। मुजफ्फरनगर के कुख्यात माफिया सुशील उर्फ मूंछ की 4.4570 हेक्टेयर जमीन को कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत 4.50 करोड़ रुपये है।