Breaking News

UP समाचार: दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत चार गाड़ियां निरस्त, राजधानी समेत आठ ट्रेनों का रूट बदला

लखनऊ मंडल के अलग-अलग रेल खंडों में मेगा ब्लॉक के दौरान 16 सितंबर तक बरेली होते हुए गुजरने वाली 11 ट्रेनें प्रभावित होंगी। राजधानी समेत आठ ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। अलग-अलग तारीखों में चार ट्रेनों को निरस्त व दो को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। एक ट्रेन को देरी से चलाया जाएगा।

ब्लॉक के दौरान 11 से 14 सितंबर तक 15128 दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस, 12 से 15 सितंबर तक 15128 दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस, 12 सितंबर को 22541 वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस और 13 सितंबर को 22542 आनंद विहार-वाराणसी गरीब रथ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है।

इन ट्रेनों का रूट बदला 

 

10 से 13 सितंबर तक 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, 13 व 14 सितंबर को 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और 12 सितंबर को 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा। इसके अलावा आठ से 15 सितंबर तक 04498 आनंद विहार-बलिया विशेष ट्रेन, नौ से 16 सितंबर तक 04497 बलिया-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 13 सितंबर को 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस का संचालन बदले हुए रूट से किया जाएगा। परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी एवं रायबरेली स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *