Breaking News

UP: 282 उपनिरीक्षक, जो यातायात पुलिस को मिले हैं, कमिश्नरेट और जिलों की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा

 

यातायात पुलिस ने प्रशिक्षण के बाद मिले 282 उपनिरीक्षकों को कमिश्नरेट और जिलों में तैनात करने का आदेश जारी कर दिया है। आगामी त्योहारों और अगले वर्ष प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर उपनिरीक्षकों की तैनाती की गई है।

यातायात निदेशालय के डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने पीएसी के प्लाटून कमांडर एवं सशस्त्र पुलिस के उपनिरीक्षकों का यातायात उपनिरीक्षक के पद पर चयन और उनके प्रशिक्षण के बाद तैनाती का आदेश जारी किया है।

बता दें कि इनमें से 35 उपनिरीक्षक लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को दिए गए हैं। इसके अलावा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को 26, प्रयागराज कमिश्नरेट को 13, वाराणसी कमिश्नरेट को 3, गाजियाबाद कमिश्नरेट को 31, नोएडा कमिश्नरेट को 10, आगरा कमिश्नरेट को 14 उपनिरीक्षक दिए गए हैं।

इसके अलावा अलीगढ़, हापुड़, बरेली, अमरोहा, मथुरा, सहारनपुर, मेरठ, संभल, बागपत, मऊ, उन्नाव, मुरादाबाद, बाराबंकी, गोंडा, हाथरस, चंदौली, शामली, मिर्जापुर, बदायूं, रामपुर, जौनपुर आदि जिलों की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उपनिरीक्षकों की तैनाती की गई है। बता दें कि यातायात निदेशालय ने पीएसी के 1520 उपनिरीक्षक यातायात में तैनात करने के लिए मांगे थे।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *