Breaking News

2024 Lok Sabha Result: अखिलेश ने कन्नौज में 170922 वोटों से सुब्रत पाठक को हराया, एक ऐतिहासिक जीत

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज की सीट एक बार फिर जीत ली। उन्होंने भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक को रिकॉर्ड 170922 वोटों के भारी अंतर से हराया। पिछली बार इस सीट पर सुब्रत पाठक ने नजदीकी मुकाबले में यह सीट सपा से छीन ली थी। इस बार अखिलेश यादव ने उस हार की कसर दूर कर ली। बसपा शुरू से ही कमजोर साबित हुई। अखिलेश यादव की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल है।

 

मंगलवार को शहर की गल्ला मंडी में वोटों की गिनती सुबह निर्धारित आठ बजे से शुरू हो गई। पहले बैलेट पेपर की गिनती की गई। उसके बाद करीब नौ बजे से ईवीएम में पड़े वोट गिने गए। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बैलेट पेपर में मिले वोट से ही बढ़त बनानी शुरू कर दी, जो कि आखिर तक बढ़ती चली गई। आखिरी राउंड की गिनती के बाद अखिलेश यादव को 170922 वोटों से विजेता घोषित किया गया। अखिलेश यादव को कुल 642292 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सुब्रत पाठक 471370 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे। बसपा के इमरान बिन जफर अपना कोई कमाल नहीं दिखा सके। वह हर राउंड की गिनती में तेजी से पिछड़ते दिखे। वह कुल 81639 लाकर तीसरे नंबर पर रहे। यहां से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे। बाकी के 12 उम्मीदवार भी कोई कमाल नहीं कर सके। वह सभी नोटा को मिले वोट से भी पीछे रहे।

Check Also

फायर अलार्म और अग्निशमन उपकरणों का डेमो: बच्चों ने सीखी आग से बचाव की तकनीकें, निबंध प्रतियोगिता में भी लिया हिस्सा – उन्नाव समाचार

  बच्चों ने आग से बचाव के तरीके सीखे। उन्नाव में अग्निशमन सेवा सप्ताह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.