Breaking News

Kannauj: सपा नेताओं के स्थान पर पुलिस ने छापा मारा, खाली हाथ लौटी, पैसे बांटने की शिकायत मिली थी

लोकसभा चुनाव करीब आते ही शिकायत और कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सपा नेताओं की ओर से रुपये बांटने की शिकायत पर पुलिस ने एक होटल में छापा मारा। करीब घंटे भर की पड़ताल के दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला।

दरअसल कन्नौज संसदीय सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद ही चुनाव लड़ रहे हैं। यहां चौथे चरण के तहत अगले हफ्ते 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसी के तहत प्रदेश के कई नेताओं ने प्रचार के लिए यहां डेरा डाल रखा है। अलग-अलग होटल में ठहरे हुए हैं। इसी बीच देर रात पुलिस ने शहर में जीटी रोड किनारे एक बड़े होटल में छापा मारी की। सीओ सिटी कमलेश कुमार, सदर कोतवाल दिग्विजय सिंह के साथ टीम ने होटल के अलग-अलग कमरों की तलाशी ली। उनसे जरूरी पूछताछ भी की गई। सीओ सिटी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि रुपये बांटने का काम चल रहा है, उसी को संज्ञान में लेकर जांच की गई। शिकायत गलत पाई गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से खफा सपा नेताओं ने इसे भाजपा की साजिश और उसकी बौखलाहट बताया है।

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *