Breaking News

Lok Sabha चुनाव 2024: यूपी में एक महीने में 104 करोड़ रुपये की शराब, दवा और नकदी बरामद

 

आबकारी, आयकर, पुलिस और नार्कोटिक्स विभाग द्वारा एक मार्च से एक अप्रैल तक 104.37 करोड़ रुपये की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नकदी जब्त की गई।

इसमें 18.52 करोड़ नकदी, 25.77 करोड़ की शराब, 41.16 करोड़ की ड्रग और 17.78 करोड़ की कीमती धातुएं आदि हैं। एक अप्रैल को ही 1.70 करोड़ की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई।

एक अप्रैल को सुल्तानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 27 लाख रुपये की ड्रग, फिरोजाबाद की टुण्डला विधानसभा में 56.50 लाख रुपये की शराब पकड़ी गई। इसके अतिरिक्त लखनऊ सेंट्रल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 लाख रुपये नकद सीज किए गए।

Check Also

बिजली गुल होने पर अधिकारियों को देना होगा जवाब: एक घंटे से ज्यादा कटौती पर मांगा जाएगा स्पष्टीकरण, उपभोक्ताओं को जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मिलेगी।

पॉवर कॉर्पोरेशन ने गर्मी की शुरुआत में ही बिजली कटौती को लेकर कड़े कदम उठाए …

Leave a Reply

Your email address will not be published.