Breaking News

कन्नौज में हुआ “बिकरू कांड”: पति-बेटा चला रहे थे गोलियां, पत्नी सीसीटीवी पर सूचना दे रही थी, सिपाही बलिदान

 

कन्नौज कांड

कन्नौज जिले में विशुनगढ़ थाना क्षेत्र  के धरनीधरपुर नगरिया में सोमवार की शाम हुई हिस्ट्रीशीटर और पुलिस की मुठभेड़ ने की अशोक यादव उर्फ मुनुआ को भी पुलिस की दबिश की सटीक जानकारी थी। वह अपने पुत्र और पत्नी के साथ ही पुलिस से मोर्चा लेने के लिए असलहों के साथ तैयार बैठा था।

 

घर के बाहर अलग-अलग दिशाओं में लगाए सीसीटीवी कैमरे की मदद से वह अंदर बैठक कर ही पुलिस पर निगाह लगाए था। पुलिस ने जैसे ही दस्तक दी, उसने गाली बरसानी शुरू कर दी। उसी फायरिंग के दौरान लगी गोली ने सिपाही सचिन राठी की जान ले ली।

 

पुलिस भले ही हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुओ को हल्के में लेकर पूरी तैयारी के साथ नहीं पहुंची, लेकिन खुद मुनुआ ने पुलिस की दबिश को हल्के में नहीं लिया। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए उसने घर से भागने के बजाए पुलिस से मोर्चा लेने का मंसूबा बनाया।

Check Also

मंत्री एके शर्मा के खिलाफ व्यापारियों ने उठाई आवाज: प्रयागराज व्यापार मंडल ने उनके बयान पर जताई नाराजगी, मुख्यमंत्री से की शिकायत – प्रयागराज समाचार

प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री सुशांत कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.