Breaking News

Aligarh समाचार: 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर रावणटीला सब स्टेशन पर आठ की जगह लगाया गया, इससे आपूर्ति आठ घंटे बंद रही

 

रावण टीला बिजली घर में ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य करते विद्युत कर्मचारी
– फोटो : बिजली विभाग

विस्तार

अलीगढ़ महानगर के रावणटीला सब स्टेशन की 10 दिसंबर को क्षमता वृद्धि की गई। यहां अब तक आठ एमवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर अब दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। दिन में करीब आठ घंटे इस प्रक्रिया के दौरान आपूर्ति बंद रही। इसके बाद आपूर्ति सुचारू कर दी गई। मगर अब इस सब स्टेशन के एक एक फीडर को राउंडवार चेक किया जाएगा और चेकिंग के दौरान फीडर वार आपूर्ति बंद रखी जाएगी।

एक्सईएन राहुल बाबू के अनुसार क्षमता वृद्धि के बाद अब इस सब स्टेशन से पोषित इलाकों की आपूर्ति व्यवस्था को खासी राहत मिलेगी। 10 दिसंबर को दिन भर दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाए जाने के चलते इलाके में सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक आपूर्ति बंद रही।

Check Also

बिजली गुल होने पर अधिकारियों को देना होगा जवाब: एक घंटे से ज्यादा कटौती पर मांगा जाएगा स्पष्टीकरण, उपभोक्ताओं को जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मिलेगी।

पॉवर कॉर्पोरेशन ने गर्मी की शुरुआत में ही बिजली कटौती को लेकर कड़े कदम उठाए …

Leave a Reply

Your email address will not be published.