Breaking News

Hathras News:150 बीघा फसल हुई नष्ट,सेंगर नहर का पुल टूटा

 

गांव बघराया के पास टूटी सेंगर नदी की पुलिया
– फोटो : स्वयं

विस्तार

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कैलोरा-बरवाना मार्ग पर सड़क के निर्माण के दौरान गांव बघराया के निकट सेंगर नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। नदी का पानी फसलों में घुस गया। करीब 150 बीघा आलू व गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। किसानों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था, लेकिन कार्यदायी संस्था की ओर से इस पुलिया का निर्माण पूरा नहीं किया गया। इस कारण अब पानी खेतों में जा रहा है और फसल बर्बाद हो रही है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कैलारो-बरवाना सड़क का चौड़ीकरण व पुनर्निमाण किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था की ओर से गांव बघराया के निकट सेंगर नदी के पुल को कार्यदायी संस्था नपे आंशिक रूप से अवरुद्ध कर दिया है। धीरे-धीरे यह पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण अब सेंगर नदी का पानी फसलों में घुस गया है।

किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 15 नवंबर को किसानों ने खुद नदी में घुसकर पानी पुल की सफाई का कार्य किया। पानी को पुलिया के रखे पाइपों को लगाकर पानी की निकासी को सुचारु करने का प्रयास किया, जिसके बाद पानी निकलना शुरू हो सका। इसे लेकर किसानों में रोष है।

 

करीब 10 किसानों की 150 बीघा से अधिक फसल बर्बाद हो गई है। कार्यदायी संस्था ने पुलिया को क्षतिग्रस्त कर दिया और सही नहीं किया। इस कारण पानी खेतों में चला गया है।-संतोष, बघराया

 

 

लगातार अधिकारियों से पुलिया को बनवाने के लिए संपर्क किया गया है, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आलू की पूरी फसल बर्बाद हो गई। खेतों में पानी भर गया है।-रामेश्वर, बघराया

 

निर्माण के दौरान पानी को डायवर्ट किया गया था। अचानक से पानी आ गया था। एक खेत में ही पानी भरा है। पुलिया को सही कराया जा रहा है। पाइप डलवाई जा रही हैं।-मनिंदर सिंह, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *