Breaking News

हाथरस समाचार।मां गायत्री कन्या महाविद्यालय की हारा,महिला वॉलीबॉल में डीएस कॉलेज ने मारी बाजी

 

 

DS College Aligarh wins in women's volleyball

बागला कॉलेज के मैदान में होती अंतर महाविद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेलतीं खिलाड़ी
– फोटो : संवाद

विस्तार

पीसी बागला डिग्री काॅलेज के मैदान पर 18 अक्तूबर को अंतर महाविद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में डीएस कॉलेज अलीगढ़ ने मां गायत्री महाविद्यालय जलेसर एटा को शिकस्त देकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

 

शुभारंभ एडीएम न्यायिक मोइनुल इस्लाम, एएसपी अशोक कुमार व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह छोंकर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच डीएस कॉलेज अलीगढ़ व पीसी बागला डिग्री कॉलेज के बीच हुआ। इस मैच में डीएस कॉलेज ने जीत हासिल की। दूसरा मैच टीआर कॉलेज अलीगढ़ व मां गायत्री कन्या महाविद्यालय जलेसर जिला एटा की टीम के बीच खेला गया।

इस मैच में मां गायत्री कन्या महाविद्यालय की टीम ने जीत हासिल की। तीसरा मैच एसवी कॉलेज अलीगढ़ व डीएस कॉलेज अलीगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में डीएस कॉलेज की टीम ने जीत हासिल की। फाइनल मैच डीएस कॉलेज अलीगढ़ व मां गायत्री कन्या महाविद्यालय जलेसर के बीच खेला गया। इस मैच में डीएस कॉलेज ने बाजी मारकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। इस दौरान डॉ. सतेंद्र सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सत्यदेव पचौरी आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *