Breaking News

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगी मायावती आज, पार्टी नेताओं की अहम बैठक

Loksabha Election 2024: BSP meeting on 23 Ausust in Lucknow.

बसपा सुप्रीमो मायावती।

विस्तार

लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई है। माल एवेन्यू स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में यह बैठक होगी। इसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और अन्य जिम्मेदार लोगों को बुलाया गया है।

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बसपा सुप्रीमो द्वारा बीते दिनों कुछ अहम दिशा-निर्देश दिए गए थे। बैठक में इन दिशानिर्देशों पर अमल की समीक्षा करेंगी। साथ ही, बदलते राजनीतिक हालात के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो द्वारा कुछ दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। इसके अलावा संगठन विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन और कैडर कैंप की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। बैठक में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमाशंकर सिंह, एमएलसी भीमराव अंबेडकर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष हिस्सा लेंगे।

Check Also

भगोड़े की गिरफ्तारी, NIA ने मगध जोन में नक्सली संगठन को पुनर्गठित करने की साजिश उजागर की

    NIA ने गुरुवार (15 जनवरी) को CPI (माओवादी) के एक भगोड़े आरोपी को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *