Breaking News

Aligarh News: 1 अक्टूबर से होगी धान की खरीद, शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

 

Paddy procured from October 1

धान खरीद प्रतीकात्मक

विस्तार

अलीगढ़ जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ ने कहा है कि शासन के निर्देश पर एक अक्तूबर से धान की खरीद होगी। शासन द्वारा मानक के अनुरूप कॉमन धान का समर्थन मूल्य 2183 प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि धान की बिक्री के पूर्व किसानों को विभाग की वेबसाइट https://eproc.up.gov.in/paddy2223/Uparjan/FarmerReg_home.aspx पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। पंजीकरण किसी भी जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफे या स्वयं के मोबाइल फोन द्वारा किया जा सकता है। किसान पंजीकरण कराते समय स्वयं का आधार कार्ड एवं खतौनी अवश्य लेकर जाएं।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *