रितु प्रोडक्ट की फैक्ट्री जलेसर रोड पर स्थित है
–
विस्तार
राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) मथुरा की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने बुधवार को जलेसर रोड स्थित नमकीन, चुर्री और पोला बनाने की फैक्ट्री रितु प्रोडक्ट्स पर छापा मारा। यह कार्रवाई एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर राजवर्धन सिंह के नेतृत्व में की गई.
इस छापेमारी को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जांच में लाखों रुपये की टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी अभियान जारी था. इस फैक्ट्री में नमकीन, चुर्री, पोला आदि का उत्पादन किया जाता है. यह सामग्री कई राज्यों में सप्लाई की जाती है. जीएसटी की एसआईबी टीम को फैक्ट्री में लाखों रुपये की टैक्स चोरी की सूचना मिली।
टीम ने माल की आपूर्ति के एवज में तैयार किए गए बिल, ई-वे बिल और अन्य दस्तावेजों की जांच की। टीम ने जीएसटी जमा करने से संबंधित दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। छापेमारी को लेकर शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने दस्तावेज जब्त कर लिए। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।