Breaking News

यूपी समाचार | भीम आर्मी प्रमुख पर हमले का आरोपी हिरासत में, पुलिस ने किया गिरफ्तार अंबाला, हरियाणा से।

 

फ़ाइल चित्र

लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण (चंद्रशेखर आजाद) पर हमला करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चारों युवकों को पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस ने चारों हमलावरों को अग्रवाल ढाबा शहजादपुर अंबाला से गिरफ्तार किया है. अंबाला की शहजादपुर पुलिस ने आज सुबह चारों आरोपियों को यूपी पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम लविश, आकाश और पोपट हैं. 4 में से तीन हमलावर उत्तर प्रदेश के रणखंडी गांव के रहने वाले हैं. वहीं एक युवक हरियाणा के करनाल के गोंदर गांव में रहता है.

चन्द्रशेखर को गोली मार दी गई, कार बरामद

गौरतलब है कि भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में कार सवार युवकों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में भी लिया. पुलिस ने कहा था कि हमले में इस्तेमाल की गई कार बुधवार रात को सहारनपुर जिले के मिरगपुर गांव से बरामद की गई थी. कार का नंबर हरियाणा का है। उस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर HR 70 D 0278 है.

ये भी पढ़ें

इस हमले को लेकर सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने घटना के बाद कहा था कि घटना शाम करीब पांच बजे देवबंद थाना क्षेत्र में यूनियन सर्किल के पास हुई. पुलिस की एक टीम और आज़ाद के समर्थक उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उन्होंने कहा, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच के अनुसार, आजाद के वाहन पर चार गोलियां चलाई गईं। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हमलावर चार से पांच की संख्या में थे. हालांकि, हमले में घायल हुए चंद्रशेखर अब ठीक हैं और उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए अपने समर्थकों को शांत रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही भीम आर्मी चीफ ने कहा कि उन्हें ऐसी घटना की उम्मीद नहीं थी.

 

Check Also

अलीगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: संवेदनशील इलाकों में PAC और RAF तैनात, संदिग्धों पर रहेगी कड़ी नजर, तुरंत होगी कार्रवाई।

  एडीएम सिटी और एसपी सिटी खुद पुलिस बल के साथ लगातार पैदल गश्त करके …

Leave a Reply

Your email address will not be published.