Breaking News

प्रयागराज न्यूज | प्रयागराज को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे : केशव प्रसाद मौर्य

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केपी ग्राउंड प्रयागराज में आयोजित मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. संभागायुक्त विजय विश्वास पंत ने नव निर्वाचित महापौर उमेश चंद्र केसरवानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आपके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रयागराज में प्रत्येक माह में किसी एक दिन स्वयं झाडू उठाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश देंगे तथा प्रयागराज को स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे। . कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। मेयर उमेश चंद्र केसरवानी ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सांसद इलाहाबाद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, विधायक शहर पश्चिम सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक शहर उत्तर हर्षवर्धन वाजपेयी, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, एमएलसी केपी सिंह, सुरेंद्र चौधरी, निर्मला पासवान, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

 

Check Also

अलीगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: संवेदनशील इलाकों में PAC और RAF तैनात, संदिग्धों पर रहेगी कड़ी नजर, तुरंत होगी कार्रवाई।

  एडीएम सिटी और एसपी सिटी खुद पुलिस बल के साथ लगातार पैदल गश्त करके …

Leave a Reply

Your email address will not be published.