तस्वीरः सोशल मीडिया
नई दिल्ली/प्रयागराज। जहां बीते शनिवार की रात गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) की 3 लोगों ने हत्या कर दी थी. वहीं इन तीनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे अतीक और अशरफ गिरोह का सफाया कर राज्य में अपनी पहचान बनाना चाहते थे.
इधर बेटे और अब पति की मौत के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन आज सरेंडर कर सकती हैं. दरअसल, अब माना जा रहा है कि शाइस्ता आज प्रयागराज के तीन थानों में से किसी एक में सरेंडर कर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता धूमनगंज, खुल्दाबाद या पुरामुफ्ती कहीं भी सरेंडर कर सकती हैं.
उधर, अहमद बंधुओं की इस हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में अलर्ट है. इस बीच मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों की बैठक हो रही है। प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद सीएम आवास पर मौजूद हैं. वह प्रयागराज मामले में सीएम योगी को जानकारी देंगे. साथ ही मुख्यमंत्री के सलाहकार मृत्युंजय सिंह भी पहुंचे हैं.
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक अतीक और अशरफ अहमद को आज ही प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. कल अतीक अहमद के बेटे असद को उसके दादा की कब्र के पास दफनाया गया। फिलहाल अहमद बंधुओं के साथियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.