फाइल फोटो: ट्विटर
नई दिल्ली/जेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को देश पर रॉकेट हमलों को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है। वहीं इस्राइल पर रॉकेट हमले के बाद इस्राइली सेना ने जोरदार जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। गौरतलब है कि इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने सख्त लहजे में दुश्मनों को आगाह किया कि उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने सेना के हवाले से बताया कि इसराइल ने गाज़ा पट्टी पर हवाई हमले किए
– एएनआई (@ANI) अप्रैल 7, 2023
गौरतलब है कि बुधवार को गाजा और लेबनान से इस्राइल को निशाना बनाकर रॉकेट दागे गए थे. वहीं, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन रॉकेट हमलों को नाकाम कर दिया। गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए इजरायली सैन्य हमलों के बाद रॉकेट हमले हुए।
वहीं, इस्राइली सेना के हमले के बाद गाजा में विस्फोट की कई खबरें आईं। इस्राइली सेना के कई लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी के ऊपर से उड़ान भरी। मामले पर प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन मिसाइल हमले में कई स्थलों को निशाना बनाया गया था।
इजरायली हवाई हमलों ने उत्तरी गाजा पट्टी में बेत हानुन, गाजा शहर के दक्षिण में दो स्थानों, गाजा शहर के निकट अल-जेटन पड़ोस के पूर्व में एक खेत और दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के एक पूर्व में कृषि भूमि पर भी हमला किया। साइट को सीधे निशाना बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्राइली सेना ने कहा कि उसने गाजा में दो सुरंगों और दो हथियार ठिकानों को भी निशाना बनाया। दूसरी ओर, एएफपी समाचार एजेंसी ने कहा कि एक फ़िलिस्तीनी सुरक्षा स्रोत ने संकेत दिया कि हमले में हमास के प्रशिक्षण स्थल प्रभावित हुए थे। वहीं, अब हमास ने एक बयान में कहा है कि इस ताजा झड़प के लिए इस्राइल जिम्मेदार है। उन्होंने फिलिस्तीन के सभी धड़ों से इस्राइल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।