तस्वीरः सोशल मीडिया
नयी दिल्ली। एक बड़ी खबर के मुताबिक ‘रूस-यूक्रेन’ युद्ध के एक साल बाद अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार यूक्रेन पहुंचे हैं. जहां वे रूस के कब्जे वाले क्रीमिया और मरियुपोल के शहरों में गए हैं। इसके साथ ही पुतिन ने आज ‘क्रीमिया’ में एक कला विद्यालय का उद्घाटन किया, वहीं उन्होंने डिप्टी पीएम ख़ुशुनिलिन के साथ मरियुपोल की सड़कों पर कार भी चलाई.
लंगड़ाते पुतिन इस समय रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में हैं।#यूक्रेन #यूक्रेन pic.twitter.com/baiqvPujh3
— (((निविदा))) (@निविदा) मार्च 18, 2023
इतना ही नहीं पुतिन ने वहां की सड़कों को भी बेहतरीन बताया। क्रेमलिन न्यूज के अनुसार, दक्षिणी यूक्रेन में शहर की यह उनकी पहली यात्रा थी, जिसे मास्को ने लंबी घेराबंदी के बाद कब्जा कर लिया था।
रूसी मीडिया ने बताया कि पुतिन पहुंचे #मारुपोल हेलीकाप्टर द्वारा। वहां, उन्होंने शहर के कई सूक्ष्म जिलों का दौरा किया और कथित तौर पर स्थानीय लोगों से बात की। #RussiaInvadedUkraine pic.twitter.com/ytW53GSHSu
— यूक्रेनवर्ल्ड (@ukraine_world) 19 मार्च, 2023
बता दें कि एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस संबंध में कोर्ट ने कहा, “पुतिन ने यूक्रेन में गंभीर युद्ध अपराध किए हैं, हालांकि रूस ने युद्ध अपराधों के आरोपों से इनकार किया है।”
इधर, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के फैसले के बाद यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला जारी है। यूक्रेन की वायुसेना ने शनिवार तड़के कहा कि उसके देश पर बीते शुक्रवार रात 16 रूसी ड्रोन से हमला किया गया। वायु सेना कमान ने एक टेलीग्राम में लिखा है कि 16 में से 11 ड्रोन मध्य, पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में मार गिराए गए, लक्षित जिलों में कीव, पश्चिमी लविवि प्रांत शामिल हैं।
और यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूस ने पिछले 24 घंटों में 34 हवाई हमले, एक मिसाइल और 57 एंटी-एयरक्राफ्ट फायर किए।