Breaking News

“द एलिफेंट व्हिस्पर्स” के ऑस्कर जीतने के बाद “एलीफैंट” रघु की एक झलक पाने के लिए देश-विदेश से लोग आए।

 

फ़ाइल चित्र

मुंबई : भारतीय फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। आपको बता दें कि यह देश का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा ने किया है और उन्होंने ही ऑस्कर के मंच पर यह सम्मान हासिल किया था.

ऑस्कर जीतकर स्टार बन गए हाथी

आपको बता दें कि ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ के बेस्ट शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग ऑस्कर विजेता हाथी ‘रघु’ को देखने के लिए थेप्पाकडू एलीफेंट कैंप जा रहे हैं. हैं। बता दें कि ये वही हाथी है जिसे फिल्म में रघु हाथी बनाया गया था. फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ को अभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

क्या है फिल्म की कहानी

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म बोमन और बेली की कहानी पर आधारित है. जो हाथी के बच्चे को पालता है। इस शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया है कि इंसानों को जानवरों के प्रति कितना जागरूक और संवेदनशील होना चाहिए। यह फिल्म पशु जागरूकता को बढ़ावा देती है।

सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार

गौरतलब है कि 95वें एकेडमी अवॉर्ड का आयोजन 12 मार्च 2023 को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में किया गया था। इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार था। सबकी निगाहें ऑस्कर 2023 पर टिकी थीं। जिसमें बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए और फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नातू नातू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला।

 

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *