Breaking News

ग्रीनवुड अपार्टमेंट योजना में दोबारा ब्रेक, 326 करोड़ की परियोजना को लेकर उठे सवाल

गोरखपुर में 326 करोड़ रुपये की लागत से बन रही ग्रीनवुड अपार्टमेंट योजना का काम एक बार फिर रुक गया है। परियोजना का निर्माण तारामंडल क्षेत्र में हो रहा है और यह उन कई प्रोजेक्ट्स में शामिल है जो पहले भी विवादों में फंस चुके हैं।

मुख्य समस्या निर्माण के तरीकों को लेकर है, जिससे आसपास के मकानों को खतरा पैदा हो गया। मोहल्ले के लोग सुरक्षा की गारंटी मांग रहे हैं, लेकिन जब भी आवाज उठती है, तो निर्माण और निगरानी में लगे लोग दिल्ली से आए इंजीनियरों की ओर देख रहे हैं।

पहले बेसमेंट के गड्ढे खोदने के दौरान आसपास के मकानों में दरारें पड़ने लगीं। विरोध के बाद दिल्ली से आर्किटेक्ट और स्ट्रक्चरल इंजीनियर बुलाए गए। इसके बावजूद मोहल्ले के लोगों का भरोसा नहीं बन पाया और आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों को भी बुलाया गया।

अब पुनः रिटेंशन वाल के लगभग 15 पिलर गिरने से मिट्टी गड्ढे की ओर खिसकने का खतरा है, जिसके कारण निर्माण कार्य फिर से रोक दिया गया। निगरानी के लिए दिल्ली से आर्किटेक्ट और इंजीनियर 20 और 21 जनवरी को आने वाले हैं।

स्थानीय निगरानी और गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मकानों को सुरक्षित रखने के लिए निर्माण स्थल पर सैंड बैग का इस्तेमाल किया जा रहा है। मोहल्ले के लोग निर्माण की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, जिससे निर्माण में लगे लोग भी दबाव में हैं।

Check Also

किसानों की चिंता बढ़ी: सोनभद्र में धान खरीद बंद, केंद्रों पर फंसी हजारों क्विंटल धान

सोनभद्र जिले में धान खरीद प्रक्रिया अचानक रुक जाने से किसानों में चिंता और नाराजगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *