झांसी से आईआरसीटीसी की विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 05 फरवरी 2026 से 14 फरवरी 2026 तक 10 दिन और 9 रात की तीर्थ यात्रा के लिए चलने जा रही है। यह यात्रा आगरा कैंट से प्रस्थान करेगी और गया, पुरी, कोणार्क, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, वाराणसी एवं अयोध्या जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी।
यात्रा के दौरान श्रद्धालु गया के विष्णुपद मंदिर, पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती के दर्शन कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी ने ऐसे श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधा दी है, जो पूरी राशि एक साथ नहीं दे सकते, उन्हें किस्तों में किराया भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। भारत गौरव ट्रेन में कुल 767 यात्रियों की क्षमता है, जिसमें 2 एसी की 49 सीटें, 3 एसी की 70 सीटें और स्लीपर क्लास की 648 सीटें शामिल हैं।
यात्री आगरा कैंट के अलावा ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी से भी यात्रा शुरू कर सकते हैं। पैकेज में ट्रेन यात्रा के साथ नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नॉन-एसी बसों से स्थानीय भ्रमण तथा होटल में ठहरने की सुविधा शामिल है।
स्लीपर क्लास (इकोनॉमी श्रेणी) में पैकेज मूल्य 19,110 रुपये प्रति व्यक्ति, 3 एसी (स्टैंडर्ड श्रेणी) 31,720 रुपये और 2 एसी (कम्फर्ट श्रेणी) 41,980 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। बच्चों (5 से 11 वर्ष) के लिए रियायती दरें लागू होंगी।
Aaina Express
