Breaking News

“120 पदों की रोडवेज भर्ती में पहले दिन बेहद कम रुचि, रोजगार मेले में सिर्फ 25 उम्मीदवारों की उपस्थिति.”

यूपी रोडवेज में संविदा चालकों की भर्ती इस बार युवाओं को आकर्षित नहीं कर पा रही है। अवध बस अड्डे पर सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय रोजगार मेले में 120 पदों के लिए बेहद कम संख्या में उम्मीदवार पहुंचे। पहले दिन केवल 25 अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर दस्तावेज़ सत्यापन कराया।


📌 पहले दिन की स्थिति: 25 में से केवल 22 आगे बढ़े

क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी के अनुसार:

  • कुल 25 अभ्यर्थी पहुंचे

  • 2 उम्मीदवार दस्तावेज़ों में अपात्र पाए गए

  • बचे 23 उम्मीदवारों को प्रथम चालक टेस्ट के लिए बुलाया गया

  • इनमें से 1 उम्मीदवार गैरहाज़िर रहा

  • अंततः 22 उम्मीदवार टेस्ट में सफल हुए

अब इन 22 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के ड्राइविंग टेस्ट के लिए कानपुर स्थित प्रधानाचार्य प्रशिक्षण संस्थान, एलेन फॉरेस्ट भेजा जाएगा। यहां पास होने के बाद ही उनकी अंतिम नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।


📉 कम उम्मीदवारों के आने की वजह

अधिकारियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी अभ्यर्थियों तक कम पहुंच पाई, यही वजह है कि पहले दिन सहभागिता उम्मीद से काफी कम रही।
इतने बड़े पैमाने पर भर्ती होने के बावजूद युवाओं का रोडवेज की संविदा नौकरी में कम रुचि चिंता का विषय बन रहा है।


🎓 योग्यता और जरूरी दस्तावेज

न्यूनतम योग्यता:

  • कक्षा 6 पास

आयु सीमा:

  • न्यूनतम 23 वर्ष 6 माह

अनिवार्य:

  • कम से कम 2 वर्ष पुराना हेवी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस

साथ लाना आवश्यक:

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड की कॉपी

रोजगार मेले में भर्ती प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।

Check Also

अमरोहा में सहायक प्रोफेसर के गायब होने का मामला, ब्रजघाट से संदिग्ध हालत में बाइक मिली; पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

  अमरोहा के गजरौला इलाके से श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर आकाश भारद्वाज शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *