Breaking News

कौशांबी में 163 किलो मिलावटी खोया बरामद, चरवा चौराहे पर छापेमारी के बाद मौके पर नष्ट; मिलावटखोरों में अफरातफरी

कौशांबी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार सुबह चरवा चौराहे पर मिलावटखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने जांच के दौरान 163 किलो मिलावटी खोया पकड़कर उसे मौके पर ही नष्ट करा दिया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवप्रसाद तिवारी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भारत मिश्रा और नितिन कुमार सुबह करीब आठ बजे टीम के साथ छापेमारी के लिए पहुंचे। अधिकारियों को देखते ही मिलावटी खोया बेचने पहुंचे व्यापारी अपना सामान वहीं छोड़कर फरार हो गए।

कार्रवाई के दौरान टीम ने दो व्यापारियों के खोए के नमूने भी संग्रहित किए। अधिकारियों ने लगभग एक घंटे तक संभावित व्यापारियों के वापस आने का इंतजार किया और लोगों को बताया कि कोई भी आकर अपने खोए के नमूने भरवा सकता है। लेकिन जब कोई नहीं लौटा, तो टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढा खुदवाकर 163 किलो नकली खोया नष्ट करा दिया।

इस अभियान के बाद क्षेत्र में मिलावटी खोया बेचने वालों में हड़कंप मचा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भारत मिश्रा ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Check Also

जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एनसीसी का वार्षिक शिविर, 98 यूपी बटालियन कल से करेगी 10 दिन का प्रशिक्षण

जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में 98 यूपी बटालियन एनसीसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *