आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के एक लाख से अधिक छात्रों ने समय पर परीक्षा फॉर्म नहीं भरे थे, फिर भी विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू कर दीं। परीक्षा चलते समय छात्रों को फॉर्म भरने का अतिरिक्त अवसर दिया गया।
दो दिन की परीक्षाएं खत्म होने के बाद भी बड़ी संख्या में छात्र फॉर्म नहीं भर पाए, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने 27 नवंबर तक अंतिम तारीख तय की और एक हजार रुपये लेट फीस लागू की। इस अवधि में कुल 1,22,780 छात्रों ने अपने परीक्षा फॉर्म जमा किए।
डीन एकेडमिक प्रो. मनुप्रताप सिंह के अनुसार, समर्थ पोर्टल में तकनीकी समस्या होने से छात्र फॉर्म नहीं भर सके थे। अब सभी छात्रों के फॉर्म पूरे हो चुके हैं और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं समय पर शुरू कर दी गई थीं।
Aaina Express
