Breaking News

नड्डा आवास पर हुई बैठक: ‘विजय व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक प्रयास का नतीजा’—बीजेपी अध्यक्ष का संदेश

 

 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार चुनाव में लगे प्रवासी नेताओं के लिए डिनर बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सभी नेताओं का बिहार चुनाव में योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत बिहार चुनाव से जुड़े सभी नेता मौजूद थे.

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने इस बैठक में कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत केवल एक राज्य की नहीं, बल्कि पूरे भारत की जीत है. उन्होंने कहा कि बिहार की यह विजय उन घुसपैठियों के खिलाफ हर भारतीय के संकल्प की जीत है, जो देश की सुरक्षा और सामाजिक संरचना को चुनौती देते हैं.

‘पांचों दल पांच पांडवों की तरह लड़े’
गृह मंत्री ने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जनता का अटूट प्रेम और विश्वास निरंतर मजबूत हुआ है. बिहारवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को दिल खोलकर समर्थन दिया है. उन्होंने इसे एनडीए की एकजुटता, सामूहिक शक्ति और पांचों दलों के पांच पांडवों की तरह एक साथ लड़ने का परिणाम बताया.

‘जहां कम वहां हम’ का मंत्र 
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री ने नेताओं से कहा कि सभी नेताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की. चुनाव में 1 प्रतिशत का योगदान भी बड़ा होता है, लेकिन कोई नेता ये नहीं समझे कि ये जीत उनकी वजह से मिली है क्योंकि इससे घमंड आता है. आपकी जिम्मेदारी चुनाव लड़ाने की नहीं बल्कि जहां कम वहां हम की भूमिका में थी. आगे बंगाल की लड़ाई के लिए हम सबको तैयार रहना है. हमेशा कार्यकर्ता मोड में रहिए कहीं भी ड्यूटी लगाई जा सकती है.

‘अब सभी को बंगाल के लिए तैयार रहना है’
बैठक में बंगाल की आगामी लड़ाई पर भी चर्चा हुई. गृह मंत्री ने कहा कि अब सभी को बंगाल के लिए तैयार रहना है और हमेशा कार्यकर्ता मोड में रहना चाहिए क्योंकि किसी भी समय कहीं भी ड्यूटी लगाई जा सकती है. जेपी नड्डा के घर रात्रि भोज में बुलाए गए बीजेपी के सभी नेताओं को मिथिला का प्रसिद्ध मखाना, गया का तिलकुट और मधुबनी पेंटिंग से सजी शॉल भेंट की गई.

Check Also

Weather Update India: यूपी में मौसम राहतभरा, दिल्ली और चार राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

  उत्तर भारत में इन दिनों ठंड अपने चरम पर है. पहाड़ी इलाकों में हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *