हाथरस में वायरल फीवर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। बुधवार सुबह चार महीने के बच्चे उभय की बुखार के चलते मौत हो गई। बच्चा योगेश का पुत्र था और गांव कुंवरपुर, थाना चंदपा का निवासी था। बच्चे को दो दिन से बुखार था। हालत बिगड़ने पर परिवार उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल की ओपीडी बुधवार को सुबह 11 बजे तक खुली रही और इस दौरान लगभग 100 बच्चे बुखार से पीड़ित होकर पहुंचे। निजी अस्पतालों में भी बीमार बच्चों की संख्या काफी अधिक देखी जा रही है। जिले में रात और सुबह का मौसम ठंडा होने के बावजूद दोपहर में धूप निकल रही है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर मौसम के बदलाव का सीधा असर पड़ रहा है।
जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ ने अभिभावकों को बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चे बीमार महसूस करने पर तुरंत योग्य चिकित्सक से संपर्क करें। इसके अलावा बच्चों को पूरे बाजू के कपड़े पहनाने, ठंडी चीजें न खिलाने, गुनगुने पानी से नहलाने और मच्छरों से बचाव करने की भी सख्त सलाह दी गई है।