उत्तर प्रदेश के भू तत्व एवं खनिकर्म विभाग ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सोनभद्र के खनन अधिकारी शैलेंद्र कुमार पटेल का झांसी तबादला कर दिया है। उनकी जगह कमल कश्यप को सोनभद्र का नया खान अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह तैनाती ऐसे समय में हुई है जब जिले में खनन के स्वरूप को लेकर आम जनमानस में चर्चा है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में जनपद में खनन कार्यों को लेकर कई खुलासे किए गए थे।
खनन अधिकारी शैलेंद्र कुमार पटेल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें सामने आई थीं, जिनमें ओवरलोडिंग और बिना एमएम-11 के वाहनों का संचालन शामिल था। उन पर पत्थर खनन पट्टों में एक वर्ष के बजाय एक महीने का एमएम-11 जारी कर पूरे वर्ष बिना परमिट के खनन की अनुमति देने के भी आरोप थे।
शिकायतों के बावजूद, शैलेंद्र कुमार पटेल ने ऐसे खननकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की, जो परमिट निकालकर एक महीने में ही बेच दिया करते थे।
बताया गया कि जेष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ कई मामले चल रहे थे। मिर्जापुर में तैनाती के दौरान 16 लाख घन मीटर इमारती पत्थर का खनन करवाया गया था, जिसमें जांच के बाद कार्रवाई करने के बजाय इन्हें सोनभद्र की पोस्टिंग दे दी गई। लगभग एक साल से सोनभद्र में पोस्टिंग के दौरान इन्होंने अवैध खनन करवाया, और फिलहाल इन्हें झांसी का जेष्ठ खान अधिकारी बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक, ऊपर की पहुंच रखने वाले शैलेंद्र सिंह को गेटिंग सेटिंग के दौरान झांसी की पोस्टिंग मिल गई।