IIM लखनऊ ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सफलता की नई मिसाल कायम की है। सत्र 2025-2027 बैच के स्नातकोत्तर प्रबंधन (PGP) और कृषि व्यवसाय प्रबंधन कार्यक्रम के छात्रों के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया में 580 से अधिक ऑफर मिले।
रिपोर्ट के मुताबिक समर प्लेसमेंट के औसत मानदेय में लगभग 16% का इजाफा हुआ है। घरेलू पैकेज 3.95 लाख प्रति माह तक रहा, जबकि उच्चतम अंतरराष्ट्रीय पैकेज 2.5 लाख प्रति माह दर्ज किया गया। इस साल औसत मासिक मानदेय पिछले साल के 1.43 लाख के मुकाबले बढ़कर 1.67 लाख हो गया। टॉप 50% स्टूडेंट्स का औसत पैकेज 2.18 लाख प्रति माह रहा।
इस साल के प्लेसमेंट अभियान का सबसे बड़ा आकर्षण अडाणी समूह की भागीदारी रही। समूह ने चयनित प्रशिक्षुओं को आकर्षक मानदेय के साथ ट्यूशन फीस में छूट की पेशकश भी की।
2025-27 बैच में कुल 532 स्टूडेंट्स हैं, जिनमें 187 नए स्टूडेंट्स और 345 अनुभवी पेशेवर शामिल हैं। इस संतुलन ने छात्रों को परामर्श, वित्त, विपणन, उत्पाद प्रबंधन, ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में बेहतर अवसर दिलाए।