कॉपी-किताबों की दुकान के अंदर छिपाकर रखे गए पटाखों का भंडाफोड़ अलीगढ़ पुलिस ने किया है। टप्पल थाना क्षेत्र में स्थित एक बुक स्टोर से करीब 25 क्विंटल अवैध विस्फोटक और आतिशबाजी सामग्री बरामद की गई। जानकारी मिलने पर सीओ खैर और टप्पल थाने की टीम मौके पर पहुंची और स्टोर के अंदर से भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए।
पुलिस जांच में पता चला कि यह सभी पटाखे दिवाली पर बिक्री के लिए रखे गए थे। संचालक के पास न तो लाइसेंस था और न ही किसी प्रकार की अनुमति। पुलिस कार्रवाई के दौरान दुकान में मौजूद कर्मचारी और संचालक मौके से फरार हो गए।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टेशनरी की दुकान के अंदर विस्फोटक सामग्री का गोदाम बनाया गया है। जांच में जमीन में भी पटाखे दबाकर रखे मिले, जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते थे।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बरामद पटाखों और आतिशबाजी की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। सभी सामान जब्त कर लिया गया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
चौकी इंचार्ज की तहरीर पर दुकान संचालक परमिंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीओ खैर वरुण सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।