Breaking News

लखीमपुर खीरी में हाथियों ने फसल बर्बाद की: किसानों ने मुआवजे की मांग की, वन विभाग ने सहायता का भरोसा दिया – निघासन खबर

लखीमपुर खीरी में बीती रात जंगली हाथियों ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। यह घटना उत्तर निघासन वन रेंज के महादेउआ टांडा गांव के पास हुई, जहां हाथियों ने केले, गन्ना और धान की फसल रौंद दी।

प्रभावित किसानों में बृजभान, अनीश और विजय प्रकाश शामिल हैं, जिनकी केले की फसल बर्बाद हो गई। इसके अलावा, राम प्रसाद, रमेश, श्रीराम, सतनाम और सर्वेश की गन्ना और धान की फसल भी हाथियों के कहर का शिकार हुई।

हाथियों के खेत में घुसने की सूचना मिलने पर किसान मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर उन्हें भगाने की कोशिश की। किसानों का आरोप है कि वन विभाग को घटना की जानकारी देने के बावजूद उनकी टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंची।

फसल के नुकसान से प्रभावित किसानों ने वन विभाग से तुरंत मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि इस नुकसान ने उनकी आजीविका पर गंभीर असर डाला है।

इस संबंध में रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की फसल के नुकसान का आकलन किया जाएगा और नियमानुसार शासन से मिलने वाली सहायता राशि उन्हें दिलाई जाएगी।

Check Also

नड्डा आवास पर हुई बैठक: ‘विजय व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक प्रयास का नतीजा’—बीजेपी अध्यक्ष का संदेश

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार चुनाव में लगे प्रवासी नेताओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *