शाहजहांपुर में जैतीपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक तस्कर को 550 ग्राम अफीम, मोटरसाइकिल, फोन और नकदी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रोहिद उर्फ एक्शन पुत्र कबीर उद्दीन निवासी ग्राम ढकनी, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली के रूप में हुई है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे यह अफीम मीरानपुर थाना क्षेत्र के गांव लाईखेड़ा निवासी इसरार पुत्र जुल्फिकार से मिली थी। साथ ही आधा माल फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव नगरिया विक्रम निवासी ओमप्रकाश पुत्र मुरली का होना भी आरोपी ने स्वीकार किया।
उसने खुलासा किया कि बेरोजगारी के चलते वह अफीम बेचकर परिवार का खर्च चलाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।