Breaking News

आगरा नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक आज होगी। इसमें उपसभापति का चुनाव किया जाएगा और साथ ही 8 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बैठक में ट्रैफिक जाम की समस्या भी प्रमुख मुद्दा बनेगी।

आगरा नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को आयोजित होगी। इसमें यमुना किनारा पर लगने वाले जाम की समस्या समेत 8 प्रस्तावों पर चर्चा होगी और उपसभापति का चुनाव भी किया जाएगा।

मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह के निर्देश पर जारी एजेंडा में जाम की समस्या प्रमुख मुद्दा रहेगा।

मुख्य प्रस्ताव
कार्यकारिणी सदस्य राकेश जैन ने यमुना किनारा जाम के समाधान के लिए प्रस्ताव रखा है। उनका कहना है कि मोतीगंज मंडी शहर की प्रमुख खाद्यान्न मंडी है, जहां जिले और अन्य जिलों से लोग सामान खरीदने आते हैं। लोडिंग-अनलोडिंग वाहनों की वजह से यहां दिनभर भीड़ और जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने सुझाव दिया है कि मंडी के पास नगर निगम की खाली जमीन पर पार्किंग बनाई जाए ताकि सड़क पर वाहन खड़े न हों और जाम की समस्या से राहत मिले।

इसके अलावा पार्षद अमित सिंह ने मदिया कटरा से सरको मॉल तक सड़क को दुरुस्त करने का प्रस्ताव रखा है, जहां बारिश में जलभराव की समस्या रहती है। वहीं, गोकुलपुरा में गणगौर द्वार बनाने का प्रस्ताव भी चर्चा में शामिल होगा।

Check Also

नड्डा आवास पर हुई बैठक: ‘विजय व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक प्रयास का नतीजा’—बीजेपी अध्यक्ष का संदेश

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार चुनाव में लगे प्रवासी नेताओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *