Breaking News

डीडीयू जंक्शन पर यात्री के पास से बरामद हुआ भारी कैश: पश्चिम बंगाल निवासी से मिले 35.60 लाख रुपए, आयकर विभाग की पूछताछ जारी

डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने गुरुवार की सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। स्टेशन के पैदल गामी पुल पर तेज कदमों से जा रहे व्यक्ति के पास से 35.60 लाख रुपए नकद बरामद हुए।

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के मेदीनीपुर जिले निवासी आशीष दुआ के रूप में हुई। आशीष के पास एक पिट्ठू बैग और दो झोले थे। एक झोले में जूते और दूसरे में खाने-पीने का सामान था। जब टीम ने पिट्ठू बैग की जांच की तो उसमें नकद रुपए मिले।

पूछताछ में आशीष पैसों से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया और जांच में सहयोग भी नहीं कर रहा था। इसके बाद उसे और बरामद राशि को आयकर विभाग को सौंप दिया गया।

अब आयकर विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

Check Also

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से मऊ को नहीं मिला लाभ: 28 किमी हिस्सा गुजरने के बावजूद न बना इंटरचेंज, न मिली कोई सुविधा

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के लगभग चार साल बाद भी मऊ जनपद को इससे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *