Breaking News

गोरखपुर में हाबर्ट फोरलेन पर जलापूर्ति विस्तार: 5600 मीटर पाइपलाइन डाली जाएगी, 800 परिवारों तक पहुँचेगा पानी – Gorakhpur News

गोरखपुर के राप्ती तट पर हाबर्ट बांध फोरलेन का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित न हो, इसके लिए नगर निगम का जलकल विभाग पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्राथमिकता से करवा रहा है। अधिकारियों ने इसे दो माह में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।

परियोजना के तहत राजघाट अमरूद मंडी से डोमिनगढ़ तक 150 एमएम की डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइप लाइन डाली जा रही है। कुल 5600 मीटर में से अब तक लगभग 2500 मीटर पाइप बिछ चुकी है। इसी के साथ 250 घरों को जलापूर्ति कनेक्शन भी मिल गया है।

काम पूरा होने के बाद करीब 800 घरों तक नियमित और सुचारू पेयजल पहुंच सकेगा। अब तक जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई थी, वहां स्थायी समाधान मिलेगा। स्थानीय लोग भी इस परियोजना को लेकर उत्साहित हैं।

पाइप लाइन शिफ्टिंग पर कुल 2.64 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जलकल विभाग की योजना है कि मौजूदा जलापूर्ति प्रभावित किए बिना नई पाइप लाइन बिछाई जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को दिक्कत न झेलनी पड़े।

जलकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले दो माह में पूरी लाइन बिछाकर सभी चिन्हित घरों को कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। काम को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

परियोजना पूरी होने के बाद हाबर्ट फोरलेन से जहां आवागमन सुगम होगा, वहीं नई पाइप लाइन से जलापूर्ति भी स्थायी और निर्बाध हो जाएगी। क्षेत्रवासियों को एक साथ सड़क और पानी–दोनों सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *