अयोध्या में एक जन सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट और मारपीट का मामला सामने आया है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बलारमऊ पूरे खाशा तिवारी निवासी दिलीप कुमार के साथ यह घटना 25 अगस्त को हुई।
दिलीप कुमार शाम 6:30 बजे तहसील से अपनी दुकान लौट रहे थे। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगंज इंटर कॉलेज के पास पुलिया के निकट बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार हरिनारायण उर्फ सत्य ने उन्हें रोक लिया। इसी दौरान दूसरी बाइक पर दो अज्ञात लोग भी वहां पहुंच गए।
हमलावरों ने दिलीप कुमार की पिटाई की और उनसे 6500 रुपए छीन लिए। इस हमले में उनकी दाहिनी आंख की रोशनी प्रभावित हुई है। आरोपी हरिनारायण ने धमकी दी कि अगर थाने जाओगे तो बता देना कि सत्या ने किया है।
पीड़ित ने कुमारगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही किसी आरोपी को पकड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी दबंग किस्म का है और अक्सर ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में आक्रोश है। थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।