Breaking News

राम मंदिर परिसर के चारों ओर बनेगी हाईटेक सुरक्षा दीवार: 45 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, संग्रहालय और लाइटिंग प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी – अयोध्या समाचार

 

राम मंदिर परिसर की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए 45 करोड़ रुपए की लागत से हाईटेक बाउंड्री वॉल, संग्रहालय और लाइटिंग योजना को अंतिम मंजूरी दे दी गई है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने शुक्रवार को समिति की बैठक में इसकी पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर की लगभग 4 किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल का निर्माण आगामी 15 दिनों में शुरू किया जाएगा। इस वॉल में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, सेंसर और वॉच टावर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी अनधिकृत गतिविधि की तत्काल जानकारी सुरक्षा बलों को मिल सके।

संग्रहालय मार्च 2026 तक होगा तैयार

मिश्र ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक दस्तावेजों, घटनाओं और आंदोलनकारियों की भूमिका को दर्शाने के लिए एक आधुनिक संग्रहालय की योजना तैयार की गई है। इसमें 3D और मिक्स्ड रियलिटी टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा। इसका टेंडर शुक्रवार को ही जारी किया जाएगा, और लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक संग्रहालय श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाए।

लाइटिंग पर पुनर्विचार

मंदिर परिसर की लाइटिंग डिजाइन पर मिश्र ने असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि अब तक प्रस्तुत किए गए तीनों कंपनियों के मॉडल असंतोषजनक रहे हैं। नई डिजाइन में कलश, डोम और मंदिर की आइकॉनोग्राफी को उभारने के लिए लाइट-शैडो का बेहतर संतुलन सुनिश्चित किया जाएगा। अत्यधिक चमकदार रोशनी से बचा जाएगा और शांति व भव्यता के संतुलन पर ज़ोर रहेगा।

दिसंबर 2025 तक तैयार होगा पूरा परिसर

उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और दिसंबर 2025 तक संपूर्ण परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। न्यास से ट्रस्ट को हस्तांतरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया “हमारा लक्ष्य है कि मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, भव्य और शांतिपूर्ण अनुभव देने वाला बने। सुरक्षा, ऐतिहासिक दस्तावेजीकरण और कलात्मक प्रकाश व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है।”

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *