पहले दो दिन अध्यक्ष के दो नामांकन समेत 76 अधिवक्ताओं ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन किए, लेकिन बुधवार को किसी भी अधिवक्ता ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया। उधर, मतदाता सूची जारी नहीं होने पर प्रत्याशियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। विरोध के बीच दोपहर 12 बजे मतदाता सूची जारी कर दी गई। सूची जारी होने के बाद विरोध जता रहे प्रत्याशी चले गए, लेकिन इसी बीच उन्हें जानकारी हुई की मतदान के लिए 29 जुलाई तय कर दी है।
जानकारी होने के बाद प्रत्याशी फिर से कचहरी पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच एल्डर्स कमेटी से वार्ता हुई। प्रत्याशियों ने कहा कि अगर समय बढ़ाना भी है तो एक दो दिन बढ़ा दिया जाए, लेकिन सात दिन का समय बढ़ाना उचित नहीं है। एल्डर्स कमेटी ने मतदान किस दिन होगा उसके लिए गुरुवार को दोपहर एक बजे बैठक बुला ली।
बैठक में कुछ दावेदारी कर रहे अधिवक्ता भी शामिल होंगे। बैठक में ही तय हाेगा कि मतदान किस दिन होना है, लेकिन यह तय है कि अब 22 जुलाई को मतदान नहीं होगा। मतदाता सूची में 2387 अधिवक्ता मतदान करेंगे। एल्डर्स कमेटी ने गुरुवार को दोपहर एक बजे बैठक कर मतदान तिथि पर निर्णय लेने की बात कहकर प्रत्याशियों को शांत किया।