शाहजहांपुर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजा सेन उर्फ रियो मध्य प्रदेश के ऐशबाग कालोनी का रहने वाला है। वह केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ा है।
यह मामला चौक कोतवाली क्षेत्र के शरदचंद्र से जुड़ा है। आरोपियों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 4 लाख रुपए की ठगी की थी। ठगों ने खुद को सीबीआई चीफ और सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस बताया था।
पुलिस ने रोजा के दियूरिया मोड़ से 21 वर्षीय आरोपी को पकड़ा। उसके पास से आईफोन 16 प्रो मैक्स, सैमसंग मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, 2150 रुपए नकद, एक पैन कार्ड और चार सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कई टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा था। वह गूगल ट्रांसलेट की मदद से अंग्रेजी समझता था। उसका काम हाई लिमिट के करंट और कॉर्पोरेट अकाउंट्स को टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करना था। इसके बदले उसे क्रिप्टो वॉलेट में USDT के रूप में कमीशन मिलता था।
पुलिस का मानना है कि इस गैंग के तार हांगकांग और सिंगापुर समेत कई देशों से जुड़े हो सकते हैं। इससे पहले पुलिस इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।