Breaking News

कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से होगी: अमरोहा एसपी ने दिए सख्त निर्देश, हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस – अमरोहा समाचार

 

अमरोहा में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसपी ने डब्लूयटीएम कॉलेज स्थित आरटीसी सेंटर में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कांवड़ मार्ग की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी।

 

हाईवे पर डायवर्जन प्लान के लिए बैनर और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाईवे के अवैध कट बंद कर दिए गए हैं। चौधरपुर से ब्रजघाट तक हाईवे पर लगे बैरियर पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी। मुख्य स्थानों और चौराहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। डायवर्जन के दौरान हाईवे और अन्य संपर्क मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी ने सुनीं समस्याएं एसपी ने सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान का निर्देश दिया। बैठक में एएसपी अखिलेश भदौरिया, सभी सीओ, प्रभारी निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक और एलआईयू प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *